Uttrakhand

युवक को पीटने के मामले में अभियोग दर्ज

नैनीताल, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । नैनीताल की तल्लीताल पुलिस ने 21 जुलाई को दो कारों की टक्कर के बाद हुई मारपीट मामले में ेकस दर्ज कर लिया गया है। घटना में विरोध करने वाले व्यक्ति को इतना पीटा गया कि उसके नाक और माथे के बीच की हड्डी फैक्चर हो गई है।

इस मामले में बीती 27 जुलाई को मनीष वर्मा पुत्र स्वर्गीय पूरन चन्द्र वर्मा निवासी पटेल चौक हल्द्वानी जिला नैनीताल ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया था कि 21 जुलाई को उनके भाई सूरज वर्मा अपने मित्र आनंद पाडे एवं ताजिम मियां अंसारी के साथ शाम लगभग साढ़े पांच-छह बजे ज्योलीकोट से हल्द्वानी की ओर अपनी कार से आ रहे थे। इस दौरान वह दो गांव से पहले सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल के पहले बड़े मोड़ पर रुककर भुट्टा खा रहे थे कि तभी नैनीताल की ओर से आ रही कार ने सड़क की उल्टी ओर से आकर हल्द्वानी से आ रही महिलाओं की कार को टक्कर मार दी। इस पर खुद को टक्कर मारने वाली कार का स्वामी बता रहा पुष्पेंद्र सिंह राणा दूसरी कार में सवार महिलाओं से बदतमीजी करने लगा। इस पर सूरज व उनके साथी वहां पहुंचे तो कार स्वामी ने जान से मारने की नीयत से सूरज पर किसी वस्तु से वार कर दिया। इससे सूरज सड़क पर गिर गये और उनके सिर पर काफी गहरा घाव हो गया और नाक व मुंह से खून बहने लगा ऐसी स्थिति से सूरज को उसके साथ ज्योलीकोट ले गये और वहां पर प्रारम्भिक चिकित्सा देने के बाद बेस चिकित्सालय हल्द्वानी लाये। वहां सूरज के सिर पर टांके आये तथा नाक और मुंह से बह रहे खून को देखते हुए उन्हें डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी के लिए संदर्भित कर दिया गया। वहां पर उनका वर्तमान में भी इलाज चल रहा है और एक्स-रे से पता लगा कि उनकी नाक और माथे के बीच की हड्डी फैक्चर हो गई है। तल्लीताल के थाना प्रभारी रमेश बोहरा ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने आरोपित पुष्पेंद्र राणा निवासी जवाहर ज्योति हल्द्वानी के विरुद्ध के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी कुमार सक्सैना

Most Popular

To Top