नई दिल्ली, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । सुप्रीम कोर्ट ने अजित पवार गुट को असली एनसीपी मानने के महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के फैसले के खिलाफ शरद पवार गुट की याचिका पर अजित पवार और उनके 40 विधायकों को नोटिस जारी किया है। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने नोटिस जारी किया।
सुनवाई के दौरान शरद पवार गुट की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि इस याचिका पर तत्काल सुनवाई की जरूरत है क्योंकि राज्य विधानसभा का कार्यकाल इस साल नवंबर में खत्म हो रहा है। दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने 15 फरवरी को अपने आदेश में कहा था कि अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ही असली एनसीपी है। अजित पवार ने शरद पवार से बगावत कर कई विधायकों के साथ बीजेपी-शिवसेना सरकार में शामिल हो गए थे।
(Udaipur Kiran) / प्रभात मिश्रा / आकाश कुमार राय