RAJASTHAN

आयुर्वेद विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय शोध प्रस्तावों के परीक्षण के कार्यक्रम का शुभारंभ

बीएससी आयुर्वेद नर्सिंग कोर्स में प्रवेश काउंसलिंग 27 से

जोधपुर, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर के डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर के कुलपति प्रो.(वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में तीन दिवसीय इंस्टिट्यूशनल रिसर्च कमेटी की बैठक का उद्घाटन किया गया।

बैठक में उन्होंने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य हमारे संस्थान में जारी सभी शोध परियोजनाओं की स्थिति का आकलन करना और उन्हें और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाना है। नई शोध परियोजनाओं के लिए अनुदान और संसाधनों का वितरण भी हमारी प्राथमिकता में रहेगा।

बैठक के दौरान विभिन्न विभागों से आए शोधकर्ताओं ने अपनी परियोजनाओं के अपडेट प्रस्तुत किए और अपने अनुभव साझा किए। इस अवसर पर विवि के कुलसचिव प्रो.गोविंद सहाय शुक्ल ने कहा कि विवि स्तर पर छात्र-छात्रों को शोध कार्यों के लिए उचित अनुदान राशि दी जाएगी।

कमेटी के कार्यकारी सचिव दिनेश चन्द्र शर्मा ने बताया कि तीन दिन चलने वाली बैठक में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान नई दिल्ली के शोध सलाहकार डॉ.अनिल कुमार द्वारा पहले दिन शरीर रचना, क्रिया शरीर, कौमारभृत्य एवं कायचिकित्सा के छात्र-छात्राओं के शोध कार्यो का परीक्षण किया।

(Udaipur Kiran) / सतीश / संदीप

Most Popular

To Top