काठमांडू, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । खुद को ज्योतिषी और आध्यात्मिक संत का दावा करने वाले पुष्कर खतिवडा को पुलिस ने उनके निवास से यज्ञ करते हुए गिरफ्तार किया है। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, शेरबहादुर देउवा, पुष्पकमल दाहाल प्रचंड सहित अन्य बड़े नेताओं की तस्वीर रख कर मंत्रोच्चार सहित यज्ञ करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता डीआईजी दान बहादुर कार्की ने बताया कि नेताओं का फोटो रख कर उनका सर्वनाश होने की कामना करते हुए यज्ञ करने वाले पुष्कर खतिवडा को नियंत्रण में लेकर पूछताछ के लिए महाराजगंज थाने में लाया गया है। उन्होंने कहा कि उस यज्ञ का फेसबुक पर लाइव टेलीकास्ट करने के बाद उसकी गिरफ्तारी की गई है। डीआईजी कार्की ने बताया कि पकड़े गए खतिवडा पर साइबर क्राइम का मुद्दा चलाया जाएगा।
पुलिस के मुताबिक पुष्कर खतिवडा ने अपने निवास पर विधिवत एक पूजा रखी थी। खतिवडा ने सोशल मीडिया पर बताया था कि देश को ऐसे नेताओं से बचाने के लिए वो यम पूजा और यज्ञ कर रहे थे। उस पूजा के दौरान प्रधानमंत्री ओली सहित सभी बड़े नेताओं का सर्वनाश की कामना करते हुए यज्ञ की जा रही थी। खतिवडा ने पुलिस को यह भी बताया कि वो यमराज की पूजा कर रहे थे, ताकि वो आकर इन नेताओं से देश को मुक्ति दे।
(Udaipur Kiran) / पंकज दास / सुनीत निगम