Uttar Pradesh

विहिप व बजरंग दल ने कराया सामूहिक रुद्राभिषेक

दिल्ली रोड स्थित राधा कृष्ण मंदिर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के सामूहिक रुद्राभिषेक कार्यक्रम में 251 जोड़े
दिल्ली रोड स्थित राधाकृष्ण मंदिर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के सामूहिक रुद्राभिषेक में उपस्थित 251 जोड़ें

मुरादाबाद, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के तत्वाधान में सामूहिक रुद्राभिषेक का आयोजन रविवार को राधा कृष्ण मंदिर में किया गया। जिसमें 251 जोड़ों के साथ सामूहिक रुद्राभिषेक किया गया। रुद्राभिषेक करने के बाद भक्तों ने भोलेनाथ से विश्व में शांति एवं जन कल्याण के लिए रुद्र देवता से प्रार्थना की। रुद्राभिषेक के मुख्य यजमान एएमएच ग्रुप के डायरेक्टर धर्मेंद्र यादव व आलोक चौधरी सपरिवार पूजन में उपस्थित रहे। अयोध्या और कानपुर से पधारे हुए ब्राह्मण एवं बाल विद्यालय के बटुकों के द्वारा पूजन व रुद्राभिषेक कराया गया। इस दौरान राजेश शर्मा के द्वारा सुन्दर सुन्दर भजन गाकर कार्यक्रम में पधारे सभी शिव भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

विहिप के महानगर अध्यक्ष अमित गुप्ता ने बताया कि अगर कोई भी मनुष्य भगवान शिव को प्रसन्न करना चाहता है तो इसके लिए यही एक विकल्प है ‘रुद्राभिषेक’। रुद्राभिषेक करने से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं और सारे पापों का अंत करके मनचाहा वरदान देते हैं। शास्त्रों में ऐसा बताया गया है कि शिव जी को उनका रुद्र रूप बहुत ही प्यारा होता है। यही कारण है कि भोलेनाथ को रुद्राभिषेक भी बहुत अधिक प्रिय होता है। जब भोलेनाथ रुद्र रूप में होते हैं तो वो अपने भक्तों के सारे दुखों को हर लेते हैं। इसका अर्थ ये हुआ कि इस पूजा को करने से जो दुख होते हैं, उनका अंत हो जाता है। वहीं जो भी दुख हमारे जीवन में हैं, जिनसे आज हम परेशान हैं, वो सब हमारे स्वयं के पापों का नतीजा है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश

Most Popular

To Top