हमीरपुर, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । जनपद में रविवार को वाहन चेकिंग के दौरान कुरारा पुलिस ने एक बोलेरो कार से 54 लाख रुपये की नगदी पकड़ी है, जिसे सील कर दिया गया। नगदी के साथ मौजूद व्यक्ति ने जालौन जिले के एक मोरंग के डंप का पैसा होना बताया है।
रविवार दोपहर में पुलिस कस्बे में वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी कदौरा की तरफ से एक सफेद बोलेरो (यूपी 77एके 6216) ने राेककर तलाशी ली। कार में चालक के अलावा फतेहपुर जनपद के ग्राम अरमल निवासी विजय सिंह माैजूद थे। पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में नोटों की गड्डियां भरी हुई थी। पुलिस ने रुपये समेत कार काे जब्त करते हुए थाने ले आये।
पूछताछ में विजय ने बताया कि कार से बरामद नकदी 54 लाख रुपये है। यह रुपये कदौरा व जोल्हूपुर मोड़ के बीच में चलने वाले एक डम्प का है। पुलिस ने पकड़ी गई 54 लाख की नगदी की सूचना अपने उच्चाधिकारियों को देकर रुपये लीगल होने के सबूत मांगे हैं। इस पर विजय ने अपने मालिक को सूचना देकर जल्द रुपया लीगल होने के साक्ष्य पेश करने की बात कही है। थानाध्यक्ष योगेश तिवारी ने बताया कि इनकम टैक्स विभाग सहित उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गई है। बाकी की कार्यवाही विधि अनुरूप की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा / दीपक वरुण / राजेश