RAJASTHAN

प्रदेश के विकास को मिलेगी नई रफ्तार- कर्नल राज्यवर्धन राठौड़

राज्यवर्धन

जयपुर, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । केंद्रीय उर्जा और शहरी विकास मंत्री आदरणीय मनोहर लाल खट्टर के साथ आज उर्जा मंत्री राजस्थान सरकार और झोटवाड़ा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने केंद्रीय बजट 2024-25 पर पत्रकारों के संग महत्त्वपूर्ण चर्चा की।

पत्रकारों के संग चर्चा में कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार का यह बजट देश के विकास को नई रफ्तार देने वाला बजट है। गरीब, महिला, किसान और युवाओं के समग्र विकास होगा।

इस बजट में सौर ऊर्जा व हरित ऊर्जा को बढ़ावा दिया गया है। इस बजट से देश के विकास को नई ऊर्जा मिलेगी। साथ ही इस बजट में रोजगार और कौशल एवं युवाओं और श्रमिकों की जरूरतों का ख्याल रखा गया है। व्यापारियों, एमएसएमईएस के लिए उन्नति के नए रास्ते खुलेंगे। इस बजट से देश के आर्थिक विकास में हर वर्ग का योगदान सुनिश्चित हो सकेगा। राजस्थान का आर्थिक विकास होगा युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे।

(Udaipur Kiran) / इंदु

Most Popular

To Top