Uttrakhand

मन की बात कार्यक्रम से समाज में अनेक कार्य करने की प्रेरणा मिलती है: गणेश जोशी

प्रधानमंत्री  मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 112वां संस्करण को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सुनते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी।

देहरादून, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात से समाज के लिए अनेक कार्य करने की प्रेरणा मिलता है। रविवार को हाथीबड़कला स्थित कैंप कार्यालय में मंत्री गणेश जोशी ने प्रधानमंत्री मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात का 112वां संस्करण पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के साथ सुना।

इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर शुरू हुए एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत देशभर में करोड़ों की संख्या में पौधरोपण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोकल उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समूह के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण और उनकी आजीविका बढ़ाने के लिए केन्द्र और राज्य सरकार की ओर से अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि मन की बात में लोगों को अनेक प्रकार की विभिन्न जानकारी मिलती है। उन्होंने सभी से मन की बात कार्यक्रम को अवश्य सुनने की अपील की।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top