Uttrakhand

करंट की चपेट में आई महिला, फायर कर्मी ने बचायी जान

उपचार के दौरान पीडित महिला

हरिद्वार, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । कांवड़ मेले के दौरान नीलधारा पार्किंग में करंट की चपेट में आई महिला को वहां तैनात फायर यूनिट कर्मी ने तत्परता दिखाते हुए अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाई है।

जानकारी के मुताबिक रविवार को नीलधारा पार्किंग चंडीघाट पर अचानक ही एक महिला की चिल्लाने की तेज आवाज आई। महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर वहां तैनात फायर यूनिट कर्मी रमेश सिंह बिष्ट मौके पर पहुंचे और किसी तरह से बिजली के तार से महिला का हाथ हटाया। इसके बाद महिला को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। महिला की हालत खतरे से बाहर बतायी गई है।

पीड़ित महिला का नाम आरती पत्नी सोनू निवासी खस्ता बस्ती, चंडीगढ़ बताया गया है। सूचना मिलने पर महिला के परिजन भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने महिला की जाने बचाने के लिए डॉक्टरों एंव फायर यूनिट के कर्मियों का आभार व्यक्त किया।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top