– चयनित टीम कर्नाटक में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय जूनियर महिला फुटबाल चैंपियनशिप 2024 में अपना हुनर दिखएगी
– कर्नाटक के बेलगावी में 27 जुलाई से 9 अगस्त तक आयोजित होगी राष्ट्रीय जूनियर महिला फुटबाल चैंपियनशिप 2024
मुरादाबाद, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला फुटबाल एसोसिएशन के महासचिव मुहम्मद नासिर कमाल ने शुक्रवार बताया कि बाराबंकी में 15 दिवसीय प्रदेश स्तरीय फुटबाल प्रशिक्षण कैम्प उपरांत 22 सदस्यीय जूनियर महिला टीम का चयन किया गया, जिसमें मुरादाबाद की फुटबाल खिलाड़ी फलक ने टीम में अपना स्थान पक्का कर मुरादाबाद मंडल का नाम रोशन किया हैं। चयनित टीम 27 जुलाई से 9 अगस्त तक कर्नाटक में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय जूनियर महिला फुटबाल चैंपियनशिप 2024 में अपना हुनर दिखएगी।
उत्तर प्रदेश फुटबाल एसोसिएशन के महासचिव मुहम्मद शाहिद के अनुसार टीम में समीरा खातून, रितिका, सलोनी, सरिता, प्रिया, सरीजना, ख़ुशी राय, खुशबू पटेल, शबाना, ख़ुशी, आंचल पटेल, कुमारी कोमल, अंजलि पटेल, सपना, फलक, मरयम खातून, नेहा, आस्था, लक्ष्मी झा, साक्षी यादव, आरुषि गंगवार व राजविद्या सोनकर शामिल हैं। मुख्य टीम मैनेजर मुरादाबाद के महासचिव मुहम्मद नासिर कमाल, प्रशिक्षक श्रेय सोनकर, सहायक प्रशिक्षक अमित सिंह, फिजिओ अर्शी बेगम हैं।
मुहम्मद नासिर कमाल ने आगे बताया कि यह टीम बाराबंकी से बेलगावी (कर्नाटक )के लिए रवाना हो गई हैं। बेलगावी में 27 जुलाई से 9 अगस्त तक होने वाली राष्ट्रीय जूनियर महिला फुटबाल चैंपियनशिप 2024 में प्रतिभाग करेगी। इस अवसर पर उस्मान खान, नावेद सिद्दीक़ी, मुहम्मद अरकान, आमिर मिर्ज़ा, सुरेंदरपाल सिंह ने महिला विंग की सचिव माधुरी देवी को उनके महिला फुटबाल के अथक प्रयासों की सराहना की व चयन पर उन्हें मुबारकबाद दी।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल / मोहित वर्मा