Chhattisgarh

जांजगीर: कलेक्टर ने व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र के संबंध में ली बैठक

जांजगीर: व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र धारकों के मृत्यु उपरांत फौती नामांतरण, भूमि बंटवारा, सीमांकन, त्रुटि सुधार के संबंध में बैठक आयोजित

कोरबा/ जांजगीर-चांपा 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । कलेक्टर आकाश छिकारा की अध्यक्षता मे आज गुरुवार को कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र धारकों के मृत्यु उपरांत फौती नामांतरण, भूमि बंटवारा, सीमांकन, त्रुटि सुधार के संबंध में बैठक आयोजित कि गई।

अपर कलेक्टर एस. पी. वैद्य, जिला पंचायत सी.ई.ओ. गोकुल रावटे, प्रभारी सहायक आयुक्त श्रीमती निशा नेताम मड़ावी एस.डी.एम. अकलतरा विक्रांत अंचल सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

बैठक में जिले में अब तक वितरित व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र धारकों का विशेष अभियान के तहत स्थल निरीक्षण कर फौती नामांतरण, भूंमि बटवारा, सीमांकन, त्रुटि सुधार हेतु हितग्राहियों को चिन्हांकित कर आवेदन सह घोषणा पत्र एवं मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त कर शीघ्र नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु राजस्व एवं वन विभाग को निर्देश दिए गए है। वर्तमान में चिन्हांकित मृत अधिकार पत्र धारकों को फौती नामांतरण 20 अगस्त तक पुर्ण करने के साथ नामांतरण पंजी में दर्ज करते हुए वन अधिकार पत्रों को अभिखित करने के साथ संबंधित विभाग को एक प्रति प्रेषित करने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने वन विभाग को वन भूमि प्राप्त अधिकार पत्रों पर आवश्यक कार्यवाही कर रिकार्ड संधारित करने के निर्देश दिए गए है। इसके साथ ही उन्होंने जिले में वितरित सामुदायिक वन संसाधन प्राप्त क्षेत्र में कौन-कौन से वृक्ष, औषधि, पशु, पक्षी, प्राकृतिक जल स्त्रोत, गौण वनोपज, लघु वनोपज पाये जाते है का अवलोकन करते हुए विभागों के समन्यवय कर कार्य योजना तैयार करने के निर्देश वन विभाग को दिए गए है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी / गायत्री प्रसाद धीवर

Most Popular

To Top