RAJASTHAN

मोरवन स्कूल की छत का प्लास्तर गिरा, शिक्षक घायल, बच गई जान

चित्तौड़गढ़ जिले के मोरवन स्कूल की छत का प्लास्तर गिरने से हुआ हादसा।

चित्तौड़गढ़, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के मंगलवाड़ थाना इलाके में आने वाले मोरवन स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छत का प्लास्तर गिरने से शिक्षक घायल हो गया। शिक्षक को उपचार के लिए चिकित्सालय ले जाना पड़ा। शिक्षक के सिर और गर्दन में चोट लगी। प्लास्तर का मलवा गिरने से टेबल पर रखा कांच भी फूट गया, जिसके टुकड़े उछल कर शिक्षक के गले में जा लगे। गनीमत रही कि गले में गंभीर चोट नहीं आई। इस संबंध में शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया है।

जानकारी में सामने आया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोरवन में गुरुवार को शिक्षक कक्ष में बैठ कर कार्य कर रहे थे। इसी दौरान अचानक इस कक्ष की छत का प्लास्तर नीचे गिर गया। कक्ष में जहां प्लास्तर गिरा उसके नीचे ही वरिष्ठ शिक्षक कालूलाल मेघवाल बैठ कर कार्य करते थे। ऐसे में सारा प्लास्तर उनके सर पर गिरा, जिससे चोट लगी। वहीं टेबल पर रखा कांच फूट गया। कांच के टुकड़े भी उछल कर शिक्षक के आंख और गले में लगे। इससे गले में भी खरोंचे आई। अचानक हुई इस घटना से स्कूल का स्टाफ सकते में आ गया घायल कालूलाल मेघवाल को उपचार के लिए मोरवन कस्बे में ही स्थित चिकित्सालय ले जाया गया। गंभीर चोट नहीं लगने के कारण सभी ने राहत की सांस ली। इस संबंध में उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि पूरे स्कूल की हालत जर्जर हो रखी है। अन्य कक्ष में भी इसी तरह के हालात हैं। विद्यार्थियों के साथ भी कभी भी इस तरह का हादसा हो सकता है। शीघ्र स्कूल के मरम्मत नहीं होती है तो आगामी दिनों में ग्रामीण आंदोलन भी कर सकते हैं। इधर, स्कूल स्टाफ ने जिला मुख्यालय पर शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को भी हादसे की सूचना दी है।

(Udaipur Kiran) / अखिल तिवारी

Most Popular

To Top