HimachalPradesh

कृषि विज्ञान केंद्र सिरमौर को उत्कृष्ट प्राकृतिक खेती के लिए मिला पुरस्कार

नाहन, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) ।चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कृषि विज्ञान केंद्र, सिरमौर स्थित धौलाकुआं को प्राकृतिक खेती पर कार्य करने के लिए उत्कृष्ट प्राकृतिक खेती पुरस्कार शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी विश्वविद्यालय, श्रीनगर (कश्मीर) में प्रदान किया गया है।

कृषि विज्ञान केंद्र, सिरमौर के प्रभारी एवं प्रधान वैज्ञानिक डा. पंकज मित्तल ने बताया कि 22-23 जुलाई को शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, शालीमार-कश्मीर में कृषि विज्ञान केंद्रों के माध्यम से प्राकृतिक खेती के उन्नयन पर प्रगति समीक्षा व जागरूकता कार्यशाला के दौरान कृषि विज्ञान केंद्र धौला कुआं (सिरमौर) को प्राकृतिक खेती पर कार्य करने के लिए उत्कृष्टता पुरस्कार प्राप्त हुआ है

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर शुक्ला

Most Popular

To Top