Haryana

फरीदाबाद में डॉक्टरों की हड़ताल से बिगड़ी स्वास्थ्य सेवाएं, मरीज परेशान

हड़ताल के चलते जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल की ओपीडी में बंद डॉक्टरों का कक्ष।

फरीदाबाद, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । मांगों को लेकर गुरुवार को सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों की हड़ताल से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल के साथ स्वास्थ्य केंद्रों की सेवाएं भी प्रभावित रहीं। जिला नागरिक अस्पताल में ओपीडी खुलने का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक का है। हल्की बूंदाबांदी के चलते अस्पताल की ओपीडी में कम संख्या रही,लेकिन डॉक्टर अपने कमरों में उपलब्ध नहीं थे। हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन (एचसीएमएस)के आह्वान पर डॉक्टरों ने सेवाएं नहीं दीं।

एचसीएमएस ने इससे पहले 15 जुलाई को अस्पताल में दो घंटे के लिए काम ठप रखा था। एचसीएमएस की मांगों और नाराजगी की प्रमुख वजहों में स्पेशलिस्ट कैडर बनाने, सीनियर मेडिकल आफिसर (एसएमओ)की सीधी भर्ती को रोकने के लिए, सेवा नियमों में संशोधन और केंद्र सरकार के डॉक्टरों के समान भत्ते का प्रविधान के प्रस्ताव पर प्रदेश सरकार की ओर से गंभीरता से गौर न करना है।

डॉक्टरों की हड़ताल के चलते गुरुवार अस्पताल में आने वाले मरीज परेशान दिखे। नर्सिंग अधिकारियों ने भी सुबह नौ बजे से 11 बजे तक दो घंटे की हड़ताल करने की घोषणा की हुई है। नर्सिंग यूनियन की मुख्य मांग है कि केंद्र के समान नर्सिंग अलाउंस 7200 रुपये दिए जाएं। नर्सिंग कैडर को केंद्र के समान ग्रुप सी से ग्रुप बी में शामिल किया जाए।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर शर्मा

Most Popular

To Top