HEADLINES

कठुआ हमले में आतंकवादियों की मदद करने वाले जैश-ए-मोहम्मद के दो सहयोगी गिरफ्तार

gunfight

जम्मू, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को कठुआ आतंकी हमले में आतंकवादियों की मदद करने वाले जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। इन दो आतंकी सहयोगियों से लगातार पूछताछ से आतंकवादियों को रणनीतिक और रसद सहायता देने में शामिल लोगों की और गिरफ्तारी होने की संभावना है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कठुआ जिले के पहाड़ी इलाके से जैश के दो आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है। 10 जुलाई को कठुआ जिले के बदनोटा गांव में सेना के वाहन पर आतंकवादियों के घात लगाकर किए गए हमले में चार सैनिक और एक स्थानीय पुलिसकर्मी सहित पांच सुरक्षाकर्मी बलिदान हुए थे।

जम्मू संभाग के राजौरी, पुंछ, डोडा, कठुआ, रियासी और उधमपुर सहित पहाड़ी जिलों में 40 कट्टर विदेशी आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली है। सेना ने शांतिपूर्ण जम्मू संभाग से आतंकवाद को खत्म करने के लिए 4,000 से अधिक सैनिकों को तैनात किया है, जिनमें शीर्ष पैरा कमांडो और पर्वतीय युद्ध में प्रशिक्षित सैनिक शामिल हैं।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह / सुनीत निगम

Most Popular

To Top