जम्मू, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रोहित शास्त्री ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि संस्कृत माह के चलते ट्रस्ट 26 जुलाई शुक्रवार सुबह दस बजे एसडी मेमोरियल हाई सेकंडरी स्कूल करवांडा भलावल जम्मू से गवर्मेंट हाई सेकंडरी स्कूल भलवाल तक नशामुक्ति के लिए जागरुकता रैली निकाली जाएगी और समाज को नशे से दूर रहने का संदेश दिया जाएगा। नशा अपराध की जननी है। नशा सेवन से स्वास्थ्य की खराबी, मृत्यु हो जाना, घर परिवार बिखर जाना, बच्चों का विकास की नींव भी खतरे में पड़ जाता है। इसे बड़े पैमाने पर जगह जगह जाकर नशा सेवन से मुक्ति दिलाने को लेकर जागरूकता लाने होगी। इस रैली में पूर्व मंत्री शाम लाल शर्मा,जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन जम्मू के प्रधान विक्रम शर्मा,एसपी रूरल जम्मू बृजेश शर्मा आदि गणमान्य नागरिक मौजूद होंगे।
महंत रोहित शास्त्री ने बताया कि हर वर्ष श्रावण पूर्णिमा के दिन संस्कृत दिवस मनाया जाता है और इस वर्ष 19 अगस्त श्रावण पूर्णिमा के दिन मनाया जाएगा और ट्रस्ट ने यह निर्णय लिया है कि पिछले वर्ष की वांति इस वर्ष भी ट्रस्ट संस्कृत माह को मना रहा है जिसका शुभारंभ 23 जुलाई पांच हजार पौधो का वितरण कर हुआ था। पूरे माह देववाणी संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए भव्य कार्यक्रम होंगे। संस्कृत माह का समापन 19 अगस्त श्रावण पूर्णिमा के दिन होगा।
(Udaipur Kiran) / Ashwani Gupta / बलवान सिंह