Uttrakhand

(संशोधित) सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सीडीएस अनिल चौहान से की भेंट

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी बुधवार को सीडीएस अनिल चौहान से नई दिल्ली में भेंट करते।

(नोट- संपादकगण कृपया पूर्व में स्टोरी कोड 24HREG39 तहत जारी समाचार को रद्द कर दें और उसके स्थान पर यह खबर लें)

देहरादून, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने बुधवार को नई दिल्ली में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के सेना अस्पताल में कार्डोलोजिस्ट और नेफ्रोलाजिस्ट की तैनाती करने का आग्रह किया।

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने प्रदेश की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए उत्तराखण्ड में अन्य जगहों पर भी सीएसडी कैंटीन और ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक खोलने के लिए अनुरोध किया। इसके अतिरिक्त हल्द्वानी में वार विडो गर्ल्स एंड बॉयज हॉस्टल के निर्माण और गढ़वाल में आर्मी स्कूल के निर्माण का भी अनुरोध किया। सीडीएस अनिल चौहान ने सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सेना की ओर से सकारात्मक आश्वासन देते हुए शीघ्र कार्यवाही का भरोसा दिलाया।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top