Madhya Pradesh

छतरपुर: अबैध हथियार व अबैध शराब तस्कर देती पुलिस काे चुनाैती

छतरपुर: अबैध हथियार व  अबैध शराब तस्कर देती पुलिस काे चुनाैती

छतरपुर, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) ।अवैध कट्टा का वीडियो वायरल युवक ने रील बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड किया सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर मंगलवार की दोपहर एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें एक युवक ने अवैध कट्टा लेकर इंस्टाग्राम आईडी पर रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया हैं। जिले में एक तरफ पुलिस प्रशासन अवैध कट्टे पर कार्रवाई करते हुए अपरधियों को गिरफ्तार कर रही है। वहीं दूसरी ओर अपराधियों का पुलिस को खुला चैलेंज दिया जा रहा है। लगातार आए दिन सोशल मीडिया पर जिले से अवैध कट्टे के वीडियो वायरल किये जा रहे है यह सिलसिला लगातार चल रहा है रूकने का नाम नहीं ले रहा है। बताया जा रहा है कि राज राजा निवासी पन्ना रोड, आजाद चौक का रहने वाला है। जिसने एक कट्टे को तिलक लगाकर, रात में फायरिंग करते हुए नजर आ रहा है। यह वीडियों मंगलवार की दोपहर 12 बजे सोशल मीडिया पर लोगों के द्वारा वायरल किया जा रहा है जो जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। यह वीडियो अपराधियों के द्वारा लोगों में डर और भय बनाकर अपनी धाक जमाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहें है। हालांकि वीडियो कुछ दिनों पुराना बताया जा रहा है जो मंगलवार की दोपहर 12 बजे सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो की पुष्टि हेतु पुलिस जांच करने का दावा कर रही है। यह वीडियों किसका है और किसने बनाया है लेकिन जिले में इस प्रकार के वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल होने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मीकि चौबे ने बताया है कि आपके माध्यम से वायरल वीडियो की जानकारी प्राप्त हुई है। जल्द ही जांच पड़ताल कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

देर रात जब्त हुई 1 लाख की शराब

कोतवाली थानान्तर्गत एक वाहन से अवैध शराब का परिवहन करते पाए जाने पर पुलिस दल ने धरपकड़ व जब्त की गई है। थाना प्रभारी अरबिन्द्र कुजूर ने बताया कि मंगलवार की देर रात 2 बजे के आसपास स्कार्पियों कार जो कि राजनगर से छतरपुर की ओर आ रही थी,मुखबिर की सूचना पर गस्त के दौरान जांच पड़ताल करने पर उक्त कार में 23 पेटी अवैध शराब जब्त हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अवैध शराब बिक्री का गोरखधंधा लम्बे अरसे चल रहा था,जो विवाद के चलते पुलिस तक अबैध शराब तस्कारी की सूचना पहुंचाई गई है। पुलिस अधीक्षक अगम जैन लगातार अबैध मादक पदार्थो की बिक्री पर अंकुश लगाने प्रयासरत् हैं। इसके लिए लगातार मादक पदार्थो की अबैध बिक्री रोकने कार्यवाही सामने आ रही हैं। उल्लेखनीय है कि देर रात पकड़ी अबैध शराब बिक्रय में खाकीधारी और सफेदपोश नेताओं की संलग्नता होने की आशंका जताई जा रही है। अगर मामले की जांच में कौताही ना हुई तो अबैध शराब तस्कर गिरोह का फंडाफोड़ हो सकता है।

(Udaipur Kiran) / सौरव भटनागर / राजू विश्वकर्मा

Most Popular

To Top