Assam

राज्यपाल ने धेमाजी में जिला प्रशासन के साथ की बैठक

Governor holds meeting with Dhemaji district administration

गुवाहाटी, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने आज धेमाजी जिले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षा मंत्री डॉ. रनोज पेगू, जिला आयुक्त अंकुर भराली और पुलिस अधीक्षक हितेश चंद्र रॉय की मौजूदगी में डीसी कॉन्फ्रेंस हॉल में जिला प्रशासन के साथ बैठक की। बैठक में राज्यपाल ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन और लोगों के जीवन में उनके द्वारा लाए गए गुणात्मक सुधार का जायजा लिया।

बैठक के दौरान जिला आयुक्त ने राज्यपाल को जिले में चलाई जा रही विभिन्न प्रमुख योजनाओं और उनकी प्रगति से अवगत कराया। उन्होंने राज्यपाल को अमृत सरोवर योजना की प्रगति और अमृत सरोवर के चारों ओर बाड़ लगाने की गतिविधियों के साथ-साथ वृक्षारोपण अभियान की जानकारी दी। जिला आयुक्त ने राज्यपाल को जल निकायों के चारों ओर सौर लाइट लगाने की प्रक्रिया के बारे में भी बताया।

राज्यपाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना का भी जायजा लिया। उन्होंने जिला आयुक्त को कार्यक्रम की प्रगति पर दैनिक निगरानी करने को कहा। उन्होंने डीसी को इस योजना के तहत आश्रय गृहों के निर्माण पर अधिक जोर देने के लिए भी कहा।

राज्यपाल ने राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम में उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए जिले के सरकारी अधिकारियों की सराहना की। उन्होंने जल जीवन मिशन योजना की प्रगति पर भी संतोष व्यक्त किया और कहा कि हर घर जल पहल को सफल बनाने के लिए साप्ताहिक निगरानी की आवश्यकता है।

बैठक में राज्यपाल ने शिक्षा विभाग, वन, बागवानी, पीएचई, पीडब्ल्यूडी, मत्स्य पालन और कई अन्य विभागों के कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने सीईओ जिला परिषद को मनरेगा के कार्यों की लगातार समीक्षा करने के लिए भी कहा, जिसमें सावधानीपूर्वक निगरानी और शुद्ध रिकॉर्ड रखने की आवश्यकता पर बल दिया।

बैठक के दौरान राज्यपाल ने एसपी हितेश चंद्र रॉय को महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले पर ध्यान देने के लिए कहा। इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि महिलाओं के खिलाफ अपराध दर की तुलना में सजा दर कम है। उन्होंने एसपी को महिलाओं के खिलाफ अपराध को शून्य करने के लिए अपने लोगों का विवेकपूर्ण उपयोग करने के लिए कहा।

उन्होंने एसपी को पोक्सो एक्ट पर सतर्क रहने तथा इस कानून के अपराधियों को न्याय के दायरे में लाने को भी कहा।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश / अरविन्द राय

Most Popular

To Top