Chhattisgarh

जीवन में गुरु का स्थान सबसे ऊंचा : कलेक्टर

Guru has the highest place in life - Collector
Guru has the highest place in life - Collector

कोरबा/जांजगीर-चांपा 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । कलेक्टर आकाश छिकारा की मुख्य आतिथ्य में आज साेमवार काे सेजेस स्कूल जांजगीर में गुरू पूर्णिमा के अवसर में जिला स्तरीय गुरू पूर्णिमा उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता के चैलचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले शिक्षको व प्राचार्यों को शॉल, श्रीफल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।

कार्यक्रम में कलेक्टर आकाश छिकारा ने कहा कि जीवन में कोई भी गुरू का स्थान नहीं ले सकता, गुरू वह है जो ज्ञान दे, कोई नई सीख दे व जीवन की दिशा व दशा को बताये। जीवन में क्या गलत, क्या सही है इसके बारे में जानकारी दे, मोटिवेट करें और बच्चों को उनकी रूचि के अनुरूप उनके मंजिल तक पहुंचाने का कार्य करें वह है गुरू। उन्होंने कहा कि हम लोगो के जीवन में कोई एक शिक्षक ऐसा जरूर होता है जिसे हम कभी नहीं भुलते। उन्होंने जीवन में गुरू के महत्व को विस्तार से बताया और कहा कि जीवन में गुरु का स्थान सबसे ऊपर है। कलेक्टर ने कहा कि हमारे जिले में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए जिले में कई गतिविधियां संचालित की जा रही है। जिसमें बोलेगा बचपन, पढ़ाई का कोना, विनोबा एप, उत्कृष्ठ जांजगीर-चांपा शामिल हैं। बच्चों में डर व झिझक को इन कार्यक्रमों के माध्यम से निखारने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने सभी शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को गुरूपूर्णिमा की शुभकामनाएं व बधाई भी दी। सहायक कलेक्टर दुर्गा प्रसाद अधिकारी ने कार्यक्रम में गुरू पूर्णिमा को लेकर सारगर्भित श्लोक सुनाया। उन्होंने सभी शिक्षकों से अनुरोध करते हुए कहा है कि जिला प्रशासन द्वारा जो शिक्षा के प्रति उत्कृष्ठ जांजगीर-चांपा अभियान चलाया गया है उसे पूर्ण करते हुए बच्चों को अच्छी से अच्छी गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करें व प्रदेश सहित देश में भी जांजगीर-चांपा जिले का नाम रोशन करें। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री अश्वनी भारद्वाज सहित प्रचार्य, शिक्षणगण, छात्र-छात्राएं व संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी / चन्द्र नारायण शुक्ल

Most Popular

To Top