RAJASTHAN

जेकेके में छह दिवसीय नटराज महोत्सव 23 जुलाई से

जेकेके में छह दिवसीय नटराज महोत्सव 23 जुलाई से

जयपुर , 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । जवाहर कला केंद्र में 23 से 28 जुलाई तक छह दिवसीय नटराज महोत्सव होने जा रहा है। जवाहर कला केन्द्र की सहभागिता में एयू बैंक, रज़ा फाउंडेशन और फोर्थ वॉल सोसाइटी के संयोजन से होने वाले महोत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गयी है। इसमें रंगमंच, गायन व नृत्य का संयोजन देखने को मिलेगा। पहली बार किसी थिएटर फेस्टिवल में रेड कार्पेट होगा। 23 जुलाई को मनीषा गुलयानी की कथक और मो. अमान की शास्त्रीय गायन प्रस्तुति के साथ महोत्सव का उद्घाटन होगा। 24 जुलाई से 28 जुलाई तक प्रतिदिन शाम सात बजे नाट्य प्रस्तुति होगी।

24 जुलाई को इश्तियाक खान द्वारा निर्देशित प्रसिद्ध नाटक द शैडो ऑफ ओथेलो का मंचन होगा। 25 जुलाई को देशराज गुर्जर निर्देशित गोरधन के जूते नाटक होगा। 26 जुलाई को, योगेंद्र सिंह के निर्देशन में हेनरिक इब्सन द्वारा लिखित बहुचर्चित नाटक एन एनिमी ऑफ द पीपल का प्रदर्शन होगा। 27 जुलाई को विशाल विजय के निर्देशन में प्रसिद्ध नाटक 12 एंग्री मेन का मंचन होगा। 28 जुलाई को संवाद प्रवाह में भारत रत्न भार्गव, आलोक चटर्जी, प्रेरणा श्रीमाली और जयंत देशमुख विचार रखेंगे। शाम 7 बजे, जयंत देशमुख निर्देशित और आलोक चटर्जी द्वारा अभिनीत प्रसिद्ध नाटक नटसम्राट के मंचन के साथ महोत्सव का समापन होगा।

(Udaipur Kiran) सैनी / संदीप

Most Popular

To Top