शिमला, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिमाचल की सुक्खू सरकार ने सीएम के गृह विधानसभा क्षेत्र नादौन में एचआरटीसी के डिपो खोलने को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। सुखविंदर सिंह सूक्खू के मुख्यमंत्री के 18 माह के कार्यकाल में नादौन की जनता के लिए यह पहली बड़ी सौगात है। मुख्यमंत्री ने अपने पहले बजट में यह घोषणा की थी। इसके साथ ही सूबे के सबसे छोटे जिला हमीरपुर में अब एचआरटीसी के दो डिपो हो गए हैं। इससे पहले हमीरपुर में एचआरटीसी का डिपो है।
नादौन में डिपो की अधिसूचना होने के बाद यहां अब बसों की संख्या तो बढ़ेगी ही, साथ ही अंतरराज्यीय और नए लोकल रूट भी खुलेंगे। अभी हमीरपुर डिपो से ही हमीरपुर जिले या बाहर के लिए बसें चलती हैं, लेकिन अब जल्द नादौन डिपो से भी विभिन्न क्षेत्रों के लिए बस सेवा मिलनी शुरू हो जाएगी।
नादौन में एचआरटीसी डिपो के लिए जमीन तलाशने और अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के लिए कवायद शुरू हो जाएगी, जिसके बाद नादौन में बस डिपो नियमित तौर पर कार्य करना शुरू कर देगा।
वर्तमान में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में एचआरटीसी के कुल 29 बस डिपो हैं, लेकिन नादौन में नया डिपो खुलने से ये संख्या 30 हो गई है।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा शुक्ला