Jammu & Kashmir

राजपुरा कल्याण समिति के प्रतिनिधिमंडल ने सत शर्मा से मुलाकात कर समस्याएं उठाईं

राजपुरा कल्याण समिति के प्रतिनिधिमंडल ने सत शर्मा से मुलाकात कर समस्याएं उठाईं

जम्मू, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । वार्ड 29 से आए राजपुरा कल्याण समिति के प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मंत्री सत शर्मा से मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर पूर्व मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी मांगों का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा नेता से मुलाकात कर मुख्य रूप से गलियों एवं नालियों से संबंधित अपनी समस्याएं रखीं। उनकी सभी समस्याएं सुनने के बाद सत शर्मा ने उन्हें उनकी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया तथा इस बात पर जोर दिया कि भाजपा जनता की सेवा करने तथा उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि भाजपा नेता सक्रिय रूप से समाज की सेवा कर रहे हैं तथा जनता की समस्याओं को उठाने एवं उनका समाधान करने के लिए हमेशा आगे रहते हैं। शर्मा ने अन्य समस्याओं का भी मौके पर ही समाधान किया, जो राज्य विषयों की तैयारी, पेंशन कार्ड, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत से संबंधित पंजीकरण और पीएचई, पीडब्ल्यूडी, पीडीडी और जेएमसी विभागों से संबंधित अन्य विकासात्मक कार्यों से संबंधित थीं। इसके लिए उन्होंने तुरंत संबंधित अधिकारियों को क्षेत्रों में लंबित कार्यों को जल्द शुरू करने के लिए कहा ताकि जनता को परेशानी से बचाया जा सके।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा / बलवान सिंह

Most Popular

To Top