Gujarat

गुजरातः सरदार सरोवर बांध में 54 फीसदी व राज्य के 206 जलाशयों में 35 फीसदी से अधिक जल संग्रह

Sardar sarobar

-सौराष्ट्र के तीन जलाशय वागडिया, वांसल और सासोई-2 पूरी तरह से लबालब, हाई अलर्ट जारी

अहमदाबाद, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । राज्य में भारी बारिश के कारण राज्य की जीवनदायिनी सरदार सरोवर बांध में जल संग्रहण 54 प्रतिशत से अधिक हो गया है। सरदार सरोवर में फिलहाल 1,81,229 एमसीएफटी है। जबकि राज्य के कुल 206 जलाशयों की क्षमता 1,98,227 एमसीएफटी है, जिसका 35.38 प्रतिशत जल संग्रहित हुआ है। यह जानकारी जल संसाधन विभाग की रिपोर्ट में दी गई है।

मंगलवार सुबह 8 बजे की रिपोर्ट के मुताबिक सौराष्ट्र में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण तीन जलाशय पूरी तरह से ओवरफ्लो हो गए हैं। जिसमें जामनगर जिले के वागडिया और सासोई-2 बांध और सुरेंद्रनगर जिले के वंसल बांध के 100 फीसदी भर जाने पर हाई अलर्ट दिया गया है।

इसके अलावा राज्य के आठ बांध 80 से 90 फीसदी तक भरने के साथ अलर्ट पर हैं, जिनमें जूनागढ़ के ओजत-2 और बंटवा-खारो बांध, मोरबी के गोदाधरोई, राजकोट के भादर-2 और भरूच के ढोली और बलदेवा, फुलजर-1 और पोरबंदर के सारण बांध को अलर्ट दिया गया है। राज्य में कुल सात जलाशयों के 70 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक भरे होने की चेतावनी दी गई है, जिनमें जामनगर जिले में फुलजर (केबी), अंड-3 और रूपारेल, राजकोट में अजी-2 और न्यारी-2 और सुरेंद्रनगर में धोलीधाजा बांध शामिल हैं।

इसके अलावा दक्षिण गुजरात के 13 जलाशयों में 38.57 प्रतिशत, मध्य गुजरात के 17 जलाशयों में 37.23 प्रतिशत, सौराष्ट्र के 141 जलाशयों में 31.54 प्रतिशत, उत्तरी गुजरात के 15 जलाशयों में 26.33 प्रतिशत, कच्छ के 20 जलाशयों में 22.92 प्रतिशत पानी संग्रहित हो चुका है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / बिनोद कुमार पांडे पाश

Most Popular

To Top