HEADLINES

विदेश सचिव दो दिन की भूटान यात्रा पर जायेंगे

Vikram Mistry foreign secretary

नई दिल्ली, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

विदेश सचिव विक्रम मिस्री पदभार संभालने के बाद अपने पहले विदेश दौरे में 19-20 जुलाई तक भूटान की आधिकारिक यात्रा करेंगे।

विदेश मंत्रालय के अनुसार यात्रा के दौरान विदेश सचिव मिस्री भूटान के नरेश से मुलाकात करेंगे। वह प्रधानमंत्री, विदेश मामलों और विदेश व्यापार मंत्री से मुलाकात करेंगे। विदेश सचिव और भूटान की शाही सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। दोनों विदेश सचिव भारत-भूटान विकास सहयोग वार्ता (‘योजना वार्ता’) की सह-अध्यक्षता भी करेंगे।

मंत्रालय के अनुसार यह यात्रा भारत और भूटान के बीच नियमित उच्च-स्तरीय आदान-प्रदान का हिस्सा है और भारत की ‘नेबरहुड फर्स्ट’ नीति को दी जाने वाली सर्वोच्च प्राथमिकता को रेखांकित करती है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा / रामानुज

Most Popular

To Top