Haryana

सिरसा: चयनित अभ्यर्थियों की अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया 20 से 28 अगस्त तक होगी

सिरसा, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । सिरसा, फतेहाबाद, हिसार व जींद जिलों से चयनित अभ्यर्थियों की अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया हिसार मिल्ट्री स्टेशन परिसर में 20 अगस्त से 28 अगस्त तक चलेगी। सभी उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत ई-मेल आईडी पर प्रवेश पत्र भेज दिए गए हैं। इसके अलावा अभ्यार्थी सेना की आधिकारिक वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडोटज्वाईनइंडियाआर्मीडोटएनआईसीडोटइन पर लॉग इन करके प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

सेना भर्ती कार्यालय हिसार के भर्ती निदेशक ने बताया कि पहले दिन सिरसा जिला से अग्निवीर जनरल डयूटी, दूसरे दिन सिरसा व हिसार जिला से अग्निवीर जनरल डयूटी, तीसरे दिन हिसार व फतेहाबाद से अग्निवीर जनरल डयूटी, चौथे दिन फतेहाबाद व जींद जिला से अग्निवीर जनरल डयूटी, पांचवें दिन जींद जिला से अग्निवीर जनरल डयूटी व सिरसा, हिसार, फतेहाबाद, जींद जिलों के सभी तहसील से अग्निवीर असिस्टेंट, अग्निवीर स्टोर कीपर, अग्निवीर टेक्रिकल व अग्निवीर ट्रेडसमैन श्रेणियों के उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / रमेश डाबर / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top