नागदा, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । उज्जैन जिले के नागदा में शनिवार शाम को शहर के मुख्य मार्ग से जगन्नाथ रथयात्रा निकाली गई। बड़ी संख्या में महिलाओं और पुरूषों ने रथयात्रा में भाग लिया। जगह-जगह पर मंच बनाकर विभिन्न संस्थाओं और संगठनों ने रथयात्रा पर पुष्प बरसाए। हरे राम हरिकृष्ण के स्वर से समूचा शहर धर्ममय हो गया। जिस रथ में भगवान जगन्नाथ सवार थे उसको रस्यिों से खींचकर आगें बढाया जा रहा था। इन रस्सियों को खींचने के लिए भक्तों में होड़ मची रही। रथ के आगे के भाग में प्रभु भक्ति स्वामी सवार थे।
रथयात्रा का शुभारंभ कृषि उपजमंडी परिसर से हुआ। यहां पर आरती का आयोजन हुआ। आरती में क्षेत्र के विधायक डॉ तेजबहादुरसिंह चौहान, पूर्व विधायक दिलीपसिंह गुर्जर, मप्र शासन संगठित कामगार कल्याण बोर्ड के पूर्व चैयरमैंन सुल्तानसिंह शेखावत, नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि ओपी गेहलोत शामि हुए। यहां से यात्रा सीधे महात्मागांधी मार्ग, कन्याशाला चौराहा, जवाहर मार्ग, बस स्टैड से होकर आदित्य बा्रहाण समाज धर्मशाला परिसर में समाप्त हुई।
(Udaipur Kiran) / कैलाश स्नोलिया तोमर