Uttrakhand

दिव्यांगजनों का कौशल विकास करने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू

गुप्तकाशी, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिव्यांगजनों का कौशल विकास करने के साथ ही उन्हें रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए जनपद के समस्त दिव्यांगजनों का रजिस्ट्रेशन किया जाना है, ताकि उन्हें सुलभता के साथ रोजगार उपलब्ध हो सके। जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोड़ा ने यह जानकारी दी।

जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि दिव्यांगजनों का कौशल विकास करने एवं रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए पीएम-दक्ष डीईपीडब्ल्यूडी पोर्टल के अंतर्गत दिव्यांगजन रोजगार सेतु पर समस्त दिव्यांगजनों का रजिस्ट्रेशन किया जाना है, जिससे उन्हें रोजगार उपलब्ध हो सके, इसके लिए न्यूनतम 40 प्रतिशत दिव्यांगता वाले दिव्यांगजन जिनके पास यूडीआईडी कार्ड होने के साथ ही सक्षम अधिकारी द्वारा जारी दिव्यांग प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। ऐसे दिव्यांगजन रोजगार प्राप्त करने के लिए सरकार की वेबसाइट www.PM DAKSH. DEPwD. gov. in पर शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / बिपिन / Satyawan Yadav / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top