Chhattisgarh

पीएम आवास निर्माण के लिए 99 हितग्राहियों को दूसरा किश्त नहीं मिला, मुख्यमंत्री को सुनाएंगे दुखड़ा

सीएम से मिलने की बात पर गांव में पहुंचे आवास अधिकारी।

धमतरी, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।धमतरी जिले के विकासखंड मगरलोड के 99 परिवारों को पीएम आवास निर्माण के लिए प्रथम किश्त की राशि मिल गई है, लेकिन दूसरे किश्त की राशि के लिए वे भटक रहे हैं। पीड़ित परिवार के लोगों के पास आवास निर्माण के लिए रुपये नहीं है, ऐसे में वे बेघर हो चुके हैं। पीड़ित परिवार के लोगों की भीड़ 23 सितंबर को क्षेत्र के गांव में आ रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मिलने की जब बात कहीं, तो अधिकारियों के कान खड़े हो गए। मुख्यमंत्री के आने के एक दिन पहले ही पीएम आवास के अधिकारी स्वयं ग्रामीणों के बीच पहुंचे, जिन्हें ग्रामीणों ने जमकर खरी-खोटी सुनाते हुए अपनी भड़ास निकाली। हितग्राहियों की समस्या नहीं सुलझी, तो हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री के सभा के पास भीड़ में जाने की चेतावनी दी है।

जनपद पंचायत मगरलोड से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के 67 ग्राम पंचायतों के 99 हितग्राहियों का आनलाइन पोर्टल में पहला किस्त की राशि नहीं दिखा रहा है। जबकि आठ माह पहले आवास का पहला किस्त 40 हजार रुपये खाते में डाल दिया गया था, लेकिन अब आठ माह बीत जाने के बाद भी खाते में दूसरा किस्त नही आया है। दूसरी किस्त की राशि जल्दी आने की जानकारी देकर हितग्राही उधारी में सीमेंट, छड़ लाकर आवास की ढलाई तक निर्माण कर लिया है, लेकिन दूसरी किस्त की राशि नहीं आने से सभी 99 हितग्राही हलाकान है। कर्जदार अब इन हितग्राहियों को उधारी की रकम के लिए तंगा रहा है, इससकी हितग्राहियों की चिंता बढ़ गई है। मकान तोड़ने के बाद समय पर आवास निर्माण के लिए राशि नहीं आने के कारण कई हितग्राहियों के परिवार दूसरे के घरों में शरण लिया है।

परेशान घनाराम साहू, सोनकुंवर साहू, विष्णु निर्मलकर , दुवारू राम साहू, प्रेमलाल निर्मलकर, सुहागा बाई यादव आदि हितग्राहियों ने लिखित में आवेदन देकर आरोप लगाते हुए बताया है कि 23 सितंबर को करेलीबड़ी में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के आगमन पर उनसे मुलाकात कर अपने व्यथा बताएंगे। पीएम आवास विभाग के जिला आवास अधिकारी चैतन्य ध्रुव सहित जिला व विकासखंड के अधिकारियों ने 22 सितंबर को हितग्राहियों से मुलाकात कर उनकी समस्या सुलझाने विकासखंड मगरलोड अन्तर्गत ग्राम पंचायत शुक्लाभाठा के आश्रित ग्राम आमाचानी पहुंचे। जिला स्तर से पहुंचे अधिकारियों ने कहा कि यह समस्या राज्य व केन्द्र से हुआ है, वहां से सुधार होने पर ही अगली किस्त आएगा। इसमें हम कुछ नहीं कर सकते हैं। हितग्राहियों को संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने से हितग्राहियों ने अधिकारियों के सामने अपनी भड़ास निकाली। हितग्राहियों ने कहा कि करेलीबड़ी में मुख्यमंत्री से मिलकर अपना व्यथा बताएंगे और जिन अधिकारियों के लापरवाही के कारण आज हम कर्ज में डूब गए है, ऐसे अधिकारी के ऊपर सख्त कार्रवाई करने की मांग करेंगे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top