
रामगढ़, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । धनबाद मंडल में गुरुवार को मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर बिना टिकट 957 यात्रियों को यात्रा करते पकड़ा गया। उन लोगों को 5.85 लाख का जुर्माना रेलवे के अधिकारियों ने लगाया है। इस संबंध में वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक मो इकबाल ने बताया कि धनबाद, गोमो, कोडरमा, डाल्टनगंज, चोपन, बरकाकाना, सिंगरौली स्टेशनों में गहन टिकट चेकिंग किया गया। जांच अभियान के दौरान 957 यात्रियों को पकड़ा गया, जिसमें बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्री, बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्री, बिना बुक किये गए सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्रीगण शामिल थे। इस दौरान उनसे 5,85,385 रूपए जुर्माने के रूप में राशि प्राप्त की गई। पकड़े गए यात्रियों को उचित टिकट के साथ यात्रा करने की कड़ी हिदायत दी गई। चेकिंग टीम द्वारा स्टेशनों एवं विभिन्न मेल, एक्स्प्रेस ट्रेन में भी चेकिंग किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
