
लखनऊ,06 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में नर्सिंग और पीजी के छात्रों को टैबलेट वितरित किया गया।
लोहिया संस्थान के निदेशक प्रो. डॉ. सी.एम. सिंह ने बुधवार को संस्थान में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान 95 टैबलेट वितरित किए। प्रो. सी.एम. सिंह ने कहा कि निःशुल्क टैबलेट वितरण से छात्रों को अपने अध्ययन और शोध में मदद मिलेगी।
इस योजना के तहत निःशुल्क टैबलेट वितरण का 5वां चरण छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो उन्हें अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने में मदद करेगा। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के डीन ,प्रो0प्रद्युम्न सिंह, मीडिया प्रवक्ता प्रो. भुवन चंद्र तिवारी, कार्यक्रम आयोजक,प्रो0मनीष कुलश्रेष्ठ एवं अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन
