सिलीगुड़ी, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के फांसीदेवा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी की कोशिश नाकाम कर दी। पुलिस ने एक ट्रेलर के केबिन से 95 किलो गांजा बरामद कर चालक को गिरफ्तार किया है। बरामद नशे की अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार दोपहर गुप्त सूचना के आधार पर असम के बारोबिसा से बर्दवान के पानागढ़ की ओर जा रहे एक ट्रेलर को फूलबाड़ी घोषपुकुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर रोका गया। तलाशी में ट्रेलर के केबिन से भारी मात्रा में गांजा मिला। मौके पर नक्सलबाड़ी के एसडीपीओ आशीष कुमार भी पहुंचे और पूरी कार्रवाई की निगरानी की।
गिरफ्तार चालक की पहचान बिहार निवासी संजय राय के रूप में हुई है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस तस्करी रैकेट में और कौन लोग शामिल हैं।
आरोपित को बुधवार को सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच तेज की गई है और जल्द ही पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
