
मुरादाबाद, 09 सितम्बर (Udaipur Kiran) । परिवर्तन दी चेंज संस्था ने शिव नाडर फॉउंडेशन के शिक्षा प्रकल्प के अंतर्गत शिक्षा प्लस प्रोग्राम को जिला मुरादाबाद के मुरादाबाद ब्लॉक और छजलैट ब्लॉक में शुरू किया था और 4 माह के कोर्स के अंतर्गत 940 लर्नर्स को निरक्षर से साक्षर बनाया गया था। जिसके तहत आज अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर सभी लर्नर्स को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए।
प्रमाण पत्र वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में असम राज्यपाल के सलाहकार व तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय के लॉ कॉलेज के डीन डाॅ हरवंश दीक्षित उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी सरदार गुरविंदर सिंह, संस्था के अध्यक्ष कपिल कुमार ने इस प्रोग्राम के विषय में विस्तार से बताया। इस दौरान ग्राम पंचायत सचिव आमोद चौहान व ग्राम प्रधान मंजीत व संस्था की तरफ से सभी पदाधिकारी, स्वयंसेवक, जनशिक्षक उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
