
हाथरस, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कुरसंडा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में कुल 94 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें दवाएं वितरित की गईं।
मेले में चिकित्सक जगदीश प्रसाद और फार्मासिस्ट पारस बाबू ने मरीजों की जांच की। अधिकांश मरीज वायरल संक्रमण से पीड़ित पाए गए, जिनमें बुखार, सर्दी, जुकाम, खांसी, कमर दर्द और छाती दर्द के लक्षण थे। जांच के बाद सभी को आवश्यक दवाएं दी गईं।
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना