West Bengal

आईआईटी खड़गपुर के 91 संकाय सदस्य, निदेशक सहित, विश्व के शीर्ष दो‌ फीसदी वैज्ञानिकों में शामिल

IITKharagpurTop2PercentScientists2025
IITKharagpurTop2Percent
IITKharagpurTop2

खड़गपुर, 25 सितंबर,(Udaipur Kiran News) । भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर ने गर्व के साथ घोषणा की है कि संस्थान के 91 प्रतिष्ठित संकाय सदस्य, जिनमें संस्थान के निदेशक प्रो. सुमन चक्रवर्ती भी शामिल हैं, को 2025 में स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा तैयार किए गए वैश्विक रैंकिंग में विश्व के शीर्ष दो फीसदी वैज्ञानिकों में शामिल किया गया है।

आईआईटी खड़गपुर की यह उपलब्धि संस्थान की शैक्षणिक उत्कृष्टता, नवाचारपूर्ण शोध और वैश्विक स्तर पर प्रभावशाली योगदान की लंबी परंपरा को उजागर करती है। विशेषज्ञों का मानना है कि संस्थान के संकाय सदस्य विज्ञान, इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में समाज के हित को ध्यान में रखते हुए लगातार महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। आईआईटी खड़गपुर ने सभी सम्मानित संकाय सदस्यों को इस वैश्विक मान्यता पर बधाई दी है और भविष्य में नवाचार और ज्ञान सृजन को प्रोत्साहित करने वाले अनुसंधान वातावरण को बनाए रखने की प्रतिबद्धता दोहराई है।

निदेशक प्रो. सुमन चक्रवर्ती ने कहा

“आईआईटी खड़गपुर के 90 सम्मानित सहयोगियों के साथ विश्व के शीर्ष दो फीसदी वैज्ञानिकों की सूची में शामिल होना अत्यंत सम्मान की बात है। यह मान्यता हमारे शैक्षणिक समुदाय की सामूहिक शक्ति और संस्थान के वैश्विक महत्व के अनुसंधान को आगे बढ़ाने के दृष्टिकोण को उजागर करती है। उन्होंने कहा मैं अपने सभी सहयोगियों को उनके असाधारण योगदान के लिए हार्दिक बधाई देता हूँ और नवाचार, सहयोग और समाज पर सकारात्मक प्रभाव डालने वाले अनुसंधान वातावरण को प्रोत्साहित करने के लिए आईआईटी खड़गपुर की प्रतिबद्धता को दोहराता हूँ।”

—————

(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता

Most Popular

To Top