West Bengal

दुर्गापूजा से पहले बंद हुआ डुआर्स का कोहिनूर चाय बागान, संकट में 900 श्रमिक

अलीपुरद्वार, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) ।दुर्गापूजा के ठीक पहले डुआर्स का कोहिनूर चाय बागान बंद हो गया है। बोनस को लेकर श्रमिकों और प्रबंधन के बीच विवाद के कारण शुक्रवार देर रात मालिक पक्ष ने बागान छोड़ने का नोटिस जारी कर दिया। इसके बाद शनिवार सुबह से बागान में कामकाज ठप हो गया। अचानक हुए इस फैसले से लगभग 900 चाय श्रमिक रोजगारविहीन हो गए हैं।

मालिक पक्ष ने जिला प्रशासन और विभिन्न श्रमिक यूनियनों को चिट्ठी लिखकर सूचित किया है कि वे बागान से हट रहे हैं। प्रबंधन ने कहा था कि वे 8.33 प्रतिशत की दर से दुर्गापूजा बोनस देने को तैयार हैं, लेकिन श्रमिकों ने इसे अस्वीकार कर 20 प्रतिशत बोनस की मांग की है। गुरुवार को विरोध स्वरूप श्रमिकों ने करीब चार घंटे तक कामकाज ठप रखा और अवरोध किया। इसके तुरंत बाद प्रबंधन ने नोटिस जारी कर बागान बंद करने की घोषणा कर दी।

लगातार एक के बाद एक चाय बागान बंद होने से इलाके में असंतोष बढ़ रहा है। भाजपा सांसद मनोज टिग्गा ने चेतावनी दी है कि “अगर दो दिनों के भीतर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उत्तर बंगाल में व्यापक आंदोलन किया जाएगा।” वहीं तृणमूल कांग्रेस के नेता जयप्रकाश टोप्पो ने कहा, “बोनस विवाद में हमने श्रम विभाग से हस्तक्षेप करने को कहा है। कई मालिक पक्ष 20 प्रतिशत बोनस देने से इंकार कर रहे हैं, लेकिन हमें उम्मीद है कि स्थिति जल्द सुधरेगी।”

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top