Haryana

सोनीपत: स्वतंत्रता दिवस रिहर्सल में 900 विद्यार्थियों ने दिखाया दमखम

सोनीपत: स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों जायजा लेते हुए प्रशासनिक अधिकारी
सोनीपत: स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों  प्रदर्शन करते  नन्हें कलाकार

सोनीपत, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के तहत एस.एम. हिंदू स्कूल,

सोनीपत में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल शुक्रवार को भी हुई। नगराधीश अनमोल की देखरेख में हुए इस अभ्यास में जिले के 9 स्कूलों के लगभग

900 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

नगराधीश ने बताया कि जिन विद्यालयों ने भाग लिया, उनमें पीएम

श्री जीएसएसएस, लिटिल एंजल्स एसआर स्कूल, रेणु विद्या मंदिर, इंडियन स्कूल, जैन विद्या

मंदिर, ऋषिकुल विद्यापीठ, ब्राइट स्कॉलर एसआर स्कूल और हिंदू विद्यापीठ शामिल हैं। विद्यार्थियों ने सामूहिक गान, सामूहिक नृत्य, देशभक्ति गीत,

हरियाणवी लाइव प्रस्तुति और फ्यूजन देशभक्ति जैसे कार्यक्रमों का अभ्यास किया।

कम्युनिटी

सोनीपत जैसी थीम पर भी प्रस्तुति की रिहर्सल की गई। नगराधीश ने बताया कि 12 और 13 अगस्त को पुलिस लाइन, सोनीपत

में अभ्यास किया जाएगा। 13 अगस्त को पूर्ण गणवेश में अंतिम रिहर्सल होगी। उन्होंने

कहा कि 15 अगस्त को 79वां स्वतंत्रता दिवस पुलिस लाइन में पूरे उत्साह के साथ मनाया

जाएगा।

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top