
नई दिल्ली, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिज्म (डीएसजे) में इस साल 90 प्रतिशत छात्रों को प्लेसमेंट मिलने पर डीएसजे के ओएसडी डॉ. संजय वर्मा ने खुशी जताई। उन्होंने इसे संस्थान की अकादमिक गुणवत्ता और मीडिया इंडस्ट्री में इसकी बढ़ती प्रतिष्ठा का प्रमाण बताया है।
डॉ. वर्मा ने कहा कि इस बार कई नामी मीडिया संस्थान जैसे इनफॉर्मिस्ट मीडिया प्राइवेट लिमिटेड, जी स्टूडियोज, एनडीटीवी गैजेट्स 360, न्यूज नेशन, अमर उजाला और बजरबट्टू कंटेंट वाइब्स प्राइवेट लिमिटेड ने डीएसजे के छात्रों को रिपोर्टर, रिसर्च एक्जीक्यूटिव, एंकर, कंटेंट राइटर, एडिटोरियल ट्रेनी और जूनियर प्रोड्यूसर जैसे अलग-अलग पदों के लिए चुना है। इसके अलावा रिपब्लिक वर्ल्ड, क्रिएटिव हब, व्हाइट टाइगर फिल्मस और स्वदेश 24×7 जैसे संस्थानों में भी छात्रों का चयन होने वाला है।
उन्होंने कहा कि यह कामयाबी सिर्फ प्लेसमेंट आंकड़ों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह उस लगातार मेहनत और सोच का नतीजा है जिसके तहत डीएसजे ने पढ़ाई को इंडस्ट्री से जोड़ने की दिशा में काम किया है। पढ़ाई से करियर तक के सफर में डीएसजे ने यह साबित कर दिया है कि वह देश के प्रमुख मीडिया शिक्षण संस्थानों में शामिल हो गया है।
उल्लेखनीय है कि डीएसजे के ओएसडी नियुक्त किए गए अंग्रेजी विभाग के डॉ. संजय वर्मा प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काफी अनुभव रखते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी
