West Bengal

ईडी की छापेमारी में मिदनापुर और झाड़ग्राम से 90 लाख की राशि जब्त

ईडी

कोलकाता, 9 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मिदनापुर और झाड़ग्राम में सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़े पैमाने पर छापेमारी कर करीब 90 लाख रुपये नकद बरामद किए। यह कार्रवाई उन व्यापारियों के घरों पर की गई जिन पर अवैध बालू कारोबार से जुड़े होने का शक था। नकदी बस्तों, पैकेटों और घर के कोनों में इस तरह छिपाई गई थी कि आसानी से किसी को संदेह न हो, लेकिन ईडी की टीम ने घंटों तलाशी के बाद सब बरामद कर लिया।

ईडी अधिकारियों के मुताबिक, झाड़ग्राम के गोपीबल्लवपुर इलाके में रहने वाले शेख जाहिरुल के घर से लगभग 26 लाख रुपये मिले। बाकी बड़ी रकम मिदनापुर के कारोबारी सौरभ राय के घर से बरामद हुई। दोनों के ठिकानों पर नकदी का अंबार देखकर अधिकारी भी हैरान रह गए। अब जांच इस बात पर केंद्रित है कि आखिर इतनी बड़ी रकम कहां से आई और किस काम में इस्तेमाल होनी थी।

सूत्रों का कहना है कि शेख जाहिरुल पहले साइकिल मिस्त्री का काम करता था, लेकिन अचानक बालू कारोबार के जरिए बड़ा व्यापारी बन बैठा। वहीं, सौरभ राय ठेकेदारी से निकलकर तेजी से कारोबारी दुनिया में सक्रिय हुए। उनकी इस त्वरित सफलता पर पहले से ही संदेह था, इसी वजह से ईडी ने दोनों को जांच के घेरे में लिया।

ईडी को शक है कि बरामद नकदी केवल अवैध बालू कारोबार की कमाई नहीं है, बल्कि इसका संबंध हवाला नेटवर्क से भी हो सकता है। जांच एजेंसी यह भी पता लगाने में जुटी है कि क्या इस रकम का इस्तेमाल देश-विदेश में धन के अवैध लेन-देन के लिए किया गया।

फिलहाल ईडी ने बरामद रकम को जब्त कर लिया है और दोनों व्यापारियों से पूछताछ की जा रही है। जांच एजेंसी का मानना है कि इस अवैध कारोबार के पीछे बड़े नेटवर्क की भूमिका है, जिसमें कई प्रभावशाली लोगों का हाथ हो सकता है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top