Assam

जुबीन गर्ग की मौत की जांच के लिए 9 सदस्यीय एसआईटी गठित

एसआईटी गठित

गुवाहाटी (असम), 25 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । संगीत जगत के आइकॉन जुबीन गर्ग की मौत की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) में अब 10 की जगह 9 सदस्य होंगे। असम पुलिस महानिदेशक ने संशोधित सूची जारी की है, जिसमें नगांव की डीएसपी परिमिता सरकार का नाम हटा दिया गया है।

परिमिता सरकार, जो संदीपन गर्ग की करीबी और पूर्व सहपाठी मानी जाती हैं, को शामिल किए जाने पर व्यापक आलोचना हुई थी। संदीपन गर्ग उस समय मौजूद थे, जब जुबीन गर्ग की मौत हुई थी। इसी कारण विरोध और तीखी प्रतिक्रियाओं के बाद उनका नाम सूची से हटा दिया गया।

मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने पहले 10 सदस्यीय एसआईटी के गठन की घोषणा की थी ताकि जुबिन गर्ग की मौत की परिस्थितियों की गहन जांच की जा सके।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top