Uttrakhand

आबादी क्षेत्र में हाथियों को रोकने के लिए बनेगी 9 किमी लंबी सेफ्टी वॉल

सड़क पर आया हाथियों का झुंड

हरिद्वार, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । वन्यजीवों के आबादी क्षेत्र में आने की घटनाएं को रोकने के लिए वन विभाग नौ किलोमीटर लंबी सेफ्टी वॉल

बनवायेगा।

दरअसल, शनिवार की रात लक्सर रोड पर जगजीतपुर और मिस्सरपुर के बीच अचानक हाथियों का झुंड आ गया। रात के वक्त सड़क पर छह हाथियों के झुंड को देखकर दोनों और के वाहन थम गए। सड़क के दोनों और वाहन चालक हाथियों के सड़क पार करने का इंतजार करते रहे। हाथी रिहायशी इलाकों की ओर से आ रहे थे। लोगों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा। गनीमत रही कि इस दौरान हाथियों ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया।

रविवार काे डीएफओ स्वप्निल अनिरूद्ध ने बताया कि हाथियों को आबादी में आने से रोकने के लिए निरंतर कदम उठाए जा रहे है। कई जगह टीमों की तैनाती भी की गयी है। हाथियों को आबादी क्षेत्र में आने से रोकने के लिए नाै किलोमीटर लंबी सेफ्टी वॉल बनाई जाएगी।

उल्लेखनीय है कि लकसर रोड से सटे गांवों में आवासीय कालोनियों में हाथी रोखाना चहलकदमी करते देखे जा रहे हैं। जिसको लेकर लोगों में भय बना हुआ है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top