HEADLINES

बिहार के मतदाता पुनरीक्षण अभियान में अब तक 86.32 प्रतिशत ने भरे फार्म

नई दिल्ली, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । बिहार में चल रही विशेष पुनरीक्षण प्रक्रिया (एआईआर) के अंतर्गत अब तक 86.32 प्रतिशत एन्यूमरेशन फॉर्म (ईएफ) एकत्र किए जा चुके हैं। कुल 7.89 करोड़ मतदाताओं में से 6.81 करोड़ मतदाताओं के फॉर्म प्राप्त हो चुके हैं।

चुनाव आयोग के अनुसार एक लाख बीएलओ की तीसरे चरण की घर-घर जाकर संपर्क करने की योजना तैयार है। पिछली यात्राओं में अनुपस्थित रहे मतदाताओं से फिर संपर्क किया जाएगा। राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त 1.5 लाख बीएलए भी इस कार्य में सहयोग कर रहे हैं, जो प्रतिदिन 50 फॉर्म प्रमाणित कर सकते हैं। राज्य के सभी 261 नगरीय निकायों की 5,683 वार्डों में विशेष शिविर लगाए गए हैं। साथ ही, समाचार पत्रों व अन्य माध्यमों से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। मतदाता ईसीआईनेट ऐप या ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

मृत, स्थानांतरित या एक से अधिक स्थानों पर पंजीकृत मतदाताओं को ध्यान में रखते हुए अब तक की कवरेज 90.84 प्रतिशत तक पहुँच चुकी है। शेष 9.16 प्रतिशत मतदाताओं से संपर्क कर फॉर्म एकत्र करने के लिए 10 दिन का समय शेष है, जिसकी अंतिम तिथि 25 जुलाई निर्धारित है। अब तक 6.20 करोड़ से अधिक फॉर्म ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपलोड किए जा चुके हैं। मतदाता अब पोर्टल पर जाकर अपने फॉर्म की स्थिति भी जांच सकेंगे। आयोग का लक्ष्य है कि कोई भी पात्र मतदाता मतदाता सूची से वंचित न रहे।

———–

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top