
सीतापुर, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । जनपद में अवैध शराब की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने गुरुवार को बड़ी सफलता हासिल की। दो थानों की संयुक्त कार्रवाई में अलग-अलग स्थानों पर 85 लीटर अवैध शराब बरामद करते हुए कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
हरगांव थाना क्षेत्र में पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान 65 लीटर अवैध शराब बरामद की और छह आरोपियों को हिरासत में लिया। वहीं कोतवाली देहात क्षेत्र में चेकिंग अभियान के दौरान 20 लीटर अवैध शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और परिवहन पर रोक लगाने के लिए जिले में लगातार निगरानी बढ़ाई गई है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
कोतवाली देहात प्रभारी ने बताया कि अवैध शराब के कारोबार में लिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और ऐसे अभियानों को और तेज किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / Mahesh Sharma