HEADLINES

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के 28 सदस्यीय कार्यकारिणी चुनाव में 85.83 प्रतिशत हुआ मतदान

इलाहाबाद हाईकाेर्ट

–बार एसोसिएशन के कुल 9718 मतदाताओं में से 8337 ने डाले वोट–दो दिन बाद होगी मतगणना

प्रयागराज, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की 28 सदस्यीय कार्यकारिणी के चुनाव में बुधवार को 85 फ़ीसदी से ज्यादा वकील सदस्यों ने शान्तिपूर्ण तरीके से मतदान किया।

नवनिर्मित बहुमंजिला पार्किंग भवन के भूतल पर बनाए गए मतदान स्थल पर वोट देने के लिए सुबह साढ़े नौ बजे से शाम पांच बजे तक वकीलों की भारी भीड़ रही। मुख्य चुनाव अधिकारी आरके ओझा, चुनाव अधिकारी अनिल भूषण, वशिष्ठ तिवारी और महेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि बार चुनाव में इस बार कुल 85.83 फ़ीसदी मतदान हुआ है। चुनाव में कुल 9718 मतदाता थे, जिनमें 8337 मतदाताओं ने वोट डाले।

मतदान सुबह साढ़े नौ बजे शुरू हो गया था जो शाम पांच बजे तक जारी रहा। मतदान के लिए कुल 18 बूथ बनाए गए थे। चुनाव समिति ने बताया कि वोट डालने के लिए प्रत्येक बूथ में डेढ़ दर्जन केबिन बनाए गए थे। पूरा चुनाव सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हुआ। कहीं से कोई अप्रिय घटना या वारदात सामने नहीं आई। मतदान के बाद मतपेटियों को सीलबंद करके कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है। मुख्य चुनाव अधिकारी आरके ओझा ने बताया कि मतपत्रों की छंटाई का काम शुक्रवार से शुरू होगा। उसके बाद मतगणना प्रारंभ की जाएगी।

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में पिछले वर्ष की तरह इस बार भी प्रत्याशियों की ओर से लगाए जाने वाले बड़े-बड़े पंडाल नदारद रहे। आमतौर पर चुनाव में प्रत्याशी बड़े-बड़े पंडाल लगाते हैं, जिनमें पूड़ी-सब्जी, मिठाई से लेकर नाश्ते और पानी-चाय आदि की व्यवस्था रहती है। ताकि वे समर्थकों और वोटरों की खातिरदारी व आराम करने और खाने-पीने का इंतजाम कर सकें। लेकिन गत वर्ष की तरह इस बार भी चुनाव समिति के कड़े रुख के कारण किसी भी प्रत्याशी ने सड़क पर पंडाल नहीं लगाया। हालांकि कुछ लोगों ने अपने स्तर से पूड़ी सब्जी, नाश्ता आदि के पैकेट की व्यवस्था कर समर्थकों और वोटरों के बीच वितरित किए।

उमस भरे मौसम को देखते हुए चुनाव समिति ने भूतल में बनाए गए मतदान स्थल पर पांच दर्जन बड़े पंखे लगवाए लेकिन वेंटिलेशन की व्यवस्था न होने के कारण हवा सिर्फ पंखे के सामने ही लग रही थी। इस कारण मतदान करने आए अधिवक्ता पसीने से तरबतर हो गए, लेकिन वोट डालने का उत्साह कम नहीं हुआ। उमस भरी गर्मी के बावजूद मतदान स्थल के पास जमा समर्थकों का उत्साह कम नहीं कर सकी। समर्थकों ने अपने प्रत्याशी के साथ दिनभर जोश से प्रचार किया और मतदान करने आ रहे वकीलों से अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील की।

—————

(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे

Most Popular

To Top