

मीरजापुर, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । क्षेत्र में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण अहरौरा जलाशय में पानी की भारी आवक दर्ज की गई। शनिवार सुबह साढ़े दस बजे जलस्तर बढ़ने पर बांध के 22 फाटक चार-चार इंच खोल दिए गए, जिससे 835 क्यूसेक प्रति सेकेंड पानी की निकासी गड़ई नदी में की जा रही है।
जेई ओमप्रकाश राव ने बताया कि शनिवार सुबह आठ बजे अहरौरा बांध का जलस्तर 355 फीट तक पहुँच गया था, वहीं डोंगिया जलाशय 549.3 फीट के स्तर पर भरकर ओवरफ्लो हो रहा है। डोंगिया बांध से एस्केप लेवल से ऊपर का पानी अहरौरा बांध में पहुंचने और पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते जल स्तर प्रति घंटे एक फीट की दर से बढ़ रहा है।
सुबह पहले साढ़े नौ बजे 11 फाटक खोलकर पानी छोड़ा गया, लेकिन तेज आवक के चलते आधे घंटे बाद सभी 22 फाटक खोलने पड़े।
गड़ई नदी में छोड़े गए पानी से अहरौरा-चकिया मार्ग पर मदारपुर गांव के सामने पुल तीन फीट पानी में डूब गया है। इससे अहरौरा का चकिया से सड़क संपर्क पूरी तरह कट गया। वहीं लकुरा, बीबी पोखर सहित कई गांवों का रास्ता भी बाढ़ के पानी से बंद हो गया है।
जमालपुर क्षेत्र में बाढ़ की आशंका व्यक्त की जा रही है और प्रशासन हालात पर नजर रखे हुए है।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
