Jharkhand

बैंक का कर्मी बता कर की 83 हजार की ठगी

रामगढ़ थाना

रामगढ़, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । रामगढ़ पुलिस के लगातार जागरूकता फैलाए जाने के बावजूद जिले में ऑनलाइन ठगी का मामला इन दिनों बढ़ता ही जा रहा है। ऐसा ही मामला शहर के पारसोतिया निवासी रमेश प्रसाद पिता बिंदा प्रसाद के साथ घटी। मंगलवार को रामगढ़ थाना में दिए गए आवेदन में रमेश ने कहा है कि 7 नवंबर को उनके एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से 83 हजार 118 हजार रुपये गायब कर लिया गया। उन्होंने बताया कि एक मोबाइल से कॉल आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को एक्सिस बैंक का कर्मचारी बताया। उसने क्रेडिट कार्ड का नंबर मांगा। इसके बाद से उनके मोबाइल नंबर पर पैसे निकालने का मैसेज आ गया। फर्जीवाड़ा करने वाले व्यक्ति ने उनके क्रेडिट कार्ड से सैमसंग कंपनी का मोबाइल खरीदा। इसके बाद माेेेबाइल पर आए मैसेज से उन्‍हें ठगी का शिकार होने की बात का पता चला। उन्होंने तत्काल इसकी शिकायत बैंक के टोल फ्री नंबर पर की। लेकिन शिकायत के बाद भी उन्‍हें मैसेज आता रहा। पुलिस पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश