Haryana

बहादुरगढ़ में रेल यात्री से मिली 80 लाख की नकदी

पुलिस अधिकारियों के कब्जे में रखी नकद राशि।

झज्जर, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । रेलवे स्टेशन बहादुरगढ़ पर नियमित चेकिंग के दौरान राजकीय रेलवे पुलिस ने रोहतक से दिल्ली जा रहे एक ट्रेन से जनरल बोगी में सवार एक युवक से बड़ी मात्रा में नकद राशि मिली है। रोहतक के मायना गांव निवासी युवक के पास से गिनती के दौरान 80 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। जिस युवक से निकट राशि मिली है वह रोहतक में रेलवे रोड पर सुनार की दुकान चलाता है और यह राशि सोने व चांदी की खरीद के लिए दिल्ली ले जा रहा था। लेकिन इस नकदी का कोई हिसाब किताब न होने की वजह से राजकीय रेलवे पुलिस की ओर से उस पर कानूनी कार्रवाई की गई है।

फिलहाल 80 लाख रुपये जब्त कर लिए गए हैं और आयकर विभाग के अधिकारी अनिल राठी को मौके पर आकर जाँच करने करने के लिए कहा गया है। यह राशि उन्हें सौंप दी जाएगी और आगामी कार्रवाई आयकर विभाग की ओर से की जाएगी। युवक की पहचान राहुल गोयल के रूप में हुई है। वह रोहतक के मायना गांव का रहने वाला है। गुरुवार शाम को जीआरपी थाना प्रभारी सत्य प्रकाश के नेतृत्व में एक टीम प्लेटफार्म नंबर-2 पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दिल्ली की तरफ जा रही दिल्ली एक्सप्रेस की जनरल बोगी में एक युवक संधिग्ध हालत में दिखाई दिया। उसके पास बैग था। बैग की जांच की गई तो बड़ी संख्या में नकद राशि मिली। इतनी बड़ी संख्या में नोट मिलने से हर एक सुनने वाले में सनसनी फैल गई।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top