HimachalPradesh

शाहपुर विधानसभा में पेयजल योजनाओं पर 80 करोड़ व्यय : केवल सिंह पठानिया

पेयजल योजना का शुभारंभ करते हुए विधायक केवल पठानिया।

धर्मशाला, 05 सितंबर (Udaipur Kiran) । शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न पेयजल योजनाओं पर लगभग 80 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं। यह जानकारी उपमुख्य सचेतक एवं शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया ने शुक्रवार को कुठमां में विद्युत संचालित हैंडपंप का लोकार्पण करने के उपरांत दी।

उन्होंने कहा कि इस हैंडपंप से कुठमां गांव की गुलेरिया बस्ती के 15 से 18 परिवारों को शुद्ध पेयजल मिलेगा। साथ ही पंचायत में लगभग 40 लाख रुपये की लागत से ट्यूबवेल लगाया जा रहा है, जिसका कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है और शीघ्र ही लोगों को पेयजल कनेक्शन मिल जाएंगे।

विधायक ने बताया कि कुठमां में विद्युत व्यवस्था में सुधार के लिए 63 केवीए के ट्रांसफार्मर को अपग्रेड कर 100 केवीए का कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त विद्युत विभाग द्वारा ही 18 लाख रुपये की लागत से अन्य कार्य किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे उनके जनसंवाद कार्यक्रमों से पहले ही क्षेत्र में जाकर लोगों की समस्याएं सुनें और उनका त्वरित निपटारा करें।

इस अवसर पर वैज्ञानिक अधिकारी सुनंदा पठानिया, अधिशासी अभियंता जलशक्ति कैप्टन अमित डोगरा के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top