CRIME

छेड़छाड़ का विरोध करने पर दो पक्षों में मारपीट , 8 लोग घायल

घायलों को अस्पताल ले जाती एम्बुलेंस

गंभीर हालत में घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

हमीरपुर, 11 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के चिकासी थाने के टोलाखंगारन गांव में मंगलवार को छेड़छाड़ का विरोध करने पर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें दोनों पक्षों के 8 लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंचे एंबुलेंस कर्मियों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध चिकासी थाने में तहरीर दी है।

इस मामले में चिकासी थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि दोनों पक्षों में मारपीट हुई है तथा एक पक्ष से पांच लोग और दूसरे पक्ष से दो लोग घायल हुए हैं। बताया कि मौके पर पुलिस को भेजा गया है तथा तहरीर मिलने पर वैधानिक कार्रवाई की जायेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा