RAJASTHAN

गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर ट्रैवलर बस और ट्रेलर की भिड़ंत में 8 यात्री घायल

दो ट्रकों की भिडंत में एक की मौत

जयपुर, 30 जून (Udaipur Kiran) । उदयपुर में गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। सोमवार को लगातार दूसरे दिन ट्रैवलर बस और ट्रेलर की आपस में भिड़त हो गई, जिसमें करीब आठ या​त्री घायल हो गए। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। हादसा आकियावड़ क्षेत्र की बड़ी सुरंग के पास एक विकट ढलान पर हुआ।

बेकरीया थाना पुलिस ने बताया क‍ि ट्रैवलर बस इंदौर से आते जोधपुर जा रही थी। बस आगे चल रहे ट्रेलर से अचानक टकरा गई। उसी समय पीछे से एक और तेज रफ्तार ट्रेलर आ गया। उसने बस को पीछे से टक्कर मार दी। ऐसे में यात्री अचानक सहम गए।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का केबिन बुरी तरह पिचक गया। बस में बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही बेकरीया थाना पुलिस और हाईवे सुरक्षा दल प्रभारी भगवत सिंह झाला मौके पर पहुंचे। घायलों को 108 और हाईवे एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top